Weather Updates: Delhi में बारिश को लेकर IMD ने जारी किया Orange Alert | वनइंडिया हिंदी

2021-08-20 407

Delhi Weather Update 20 August: The IMD in its forecast for today had said that gradual increase in rainfall activity over northwest India including Delhi, Haryana and Punjab is likely over the next five days

Delhi में लोग उमस भरी गर्मी से परेशान थे। लेकिन weather department के ताजा अपडेट के मुताबिक दिल्ली वालों के अगले कुछ दिन सुहावने मौसम में बीतने वाले हैं। भारत मौसम विज्ञान विभाग के अधिकारियों ने कहा कि 10 दिनों के लंबे ब्रेक के बाद शुक्रवार की रात से गरज के साथ बारिश के साथ Monsoon फिर से शुरू होने की संभावना है। IMD ने आज के अपने पूर्वानुमान में कहा है कि अगले पांच दिनों में Delhi, Haryana और Punjab सहित उत्तर पश्चिम भारत में बारिश की गतिविधियों में धीरे-धीरे वृद्धि होने की संभावना है।

#delhiweather #Weatherupdate #oneindiahindi

Videos similaires